इटारसी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने अग्नि पीडि़त किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने दौरा कर किसानों से बातचीत की और क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। संगठन के प्रदेश मंत्री रमाकांत मीणा, शिवराज राजोरिया जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम, जितेंद्र भार्गव मध्य भारत प्रांतीय उपाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष इटारसी ने गजपुर, घोघरी के किसानों से मुलाकात कर आश्वस्त किया है।
इनका नुकसान
इस दौरान बताया गया कि किसान दिलीप वल्द हजारीलाल चौरे की आधा एकड़, सुरेश गोकल राजपूत 1 एकड़, यशवंत राजपूत 2 एकड़, विश्राम झगड़ु राजपूत डेढ़ एकड़, संतोष रघुनंदन 4 एकड़, जगदीश घोंसी की डेढ़ एकड़, दुलारे धन्नालाल 4.30 एकड़ एवं दमदम ग्राम की 14 एकड़ जमीन में गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हुई थी।

इस दौरान थाना प्रभारी गुर्रा से महासंघ के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि दमदम में आगजनी की जांच कर हार्वेस्टर मालिक पर प्रकरण दर्ज किया जाए जिससे पीडि़त किसानों को न्याय मिल सके।