इटारसी। धौंखेड़ा से इटारसी कृषि मंडी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक हिरण की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची डायल-100 की टीम ने हिरण के शव को बागदेव वन चौकी पहुंचाया जहां उसका पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार धौंखेड़ा रोड पर एक चार पहिया अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण की मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर पुलिस की डायल-100 वाहन एफआरवी 03 के पायलट धर्मेन्द्र ओनकर और आरक्षक रामप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर हिरण के शव को वनचौकी बागदेव पहुंचाया। चौकी प्रभारी शिव कुमार उईके ने बताया कि हिरण के शव का पोस्टमार्टम विभाग के डॉक्टर ने किया और फिर चौकी में ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। बता दें कि यहां खेतों में चारे की तलाश में बड़ी संख्या में जंगल से हिरणों के झुंड आते हैं, जो रोड पार करके एक खेत से दूसरे खेत में जाते हैं। इसी दौरान यह हिरण भी किसी वाहन की चपेट में आया होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अज्ञात वाहन से हिरण की मौत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com