सांसद ने भेजा रेलमंत्री को पत्र
इटारसी। क्षेत्रीय सांसद और रेलवे स्टेडिंग कमेटी सदस्य राव उदय प्रताप सिंह ने हबीबगंज मॉडल जंक्शन का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर करने की मांग उठाई है। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं चेयरमेन रेलवे बोर्ड को सिंह ने पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि बाजपेयी की स्वर्णिम स्मृति में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन हबीबगंज पहचाना जाए, यह समूचे मप्र के लिए गौरव की बात होगी। उल्लेखनीय है कि स्व. बाजपेयी का लंबा समय ग्वालियर में बीता। विदिशा और भोपाल से भी उनका लंबा जुड़ाव रहा। मप्र को उनकी कर्मस्थली माना जाता है।
नाम अमर हो…!
स्व. अटल जी अकेले देश के नहीं बल्कि पूरे विश्व के सर्वमान्य नेता रहे हैं। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने हेतु देश के मॉडल हबीबगंज स्टेशन का नाम उनके नाम होना चाहिए। मैंने रेलमंत्री और सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस संबंध में पत्र भेजा है। मप्र से अटल जी का गहरा लगाव रहा, उनके नाम पर स्टेशन का नामकरण होना समूचे मप्र के लिए गौरव की बात होगी।
राव उदय प्रताप सिंह, सांसद