अतिरिक्त पानी स्टोर हेतु भूमि पूजन

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। दो वार्डों की पानी की टंकी में पानी नहीं चढ़ने और पेयजल संकट के समय अतिरिक्त पानी की जरूरत पड़ने पर आपातकालीन पेयजल की व्यवस्था करने के लिए आज नगर के दो वार्डों में सम्पबेल का भूमि पूजन किया गया। वार्ड 26 भीलपुरा और वार्ड 21 में रसूलिया सरस्वती नगर में बनाएं जाएंगे। दोनों स्थानों पर 50 लाख रूपए की राशि से सम्पबेल का भूमि पूजन सांसद राव उदय प्रताप सिंह, खनिज निगम अध्यक्ष पं. शिव चौबे, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुशराम ने किया।
जल शाखा प्रभारी गौरव वर्मा ने बताया कि जिन क्षेत्रों की टंकी में पानी नहीं चढ़ पाता है, साथ ही जहां पेयजल की स्थिति ठीक नहीं होती है उन जगहों पर पानी स्टोर करने के लिए विशाल भूमिगत टैंक बनाया जाता है। इसमें मोटर लगाकर पहले पानी को टंकी में चढ़ाया जाता है और फिर क्षेत्र में सप्लाई कर दी जाती है। नगर में अभी तक भीलपुरा और सरस्वती नगर रसूलिया में इस प्रकार की दिक्कत आई है। इस समस्या से निपटने के लिए सम्पबेल का निर्माण कराया जाएगा। आज जनप्रतिनिधिगणों द्वारा भूमि पूजन किया गया।
सम्पबेल का निर्माण क्षेत्र में पानी व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए किया जाता है। एक सम्पबेल में ढाई लाख लीटर पानी उपलब्ध रहेगा। किसी कारणवश क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है तो उस दौरान सम्पबेल के पानी उपयोग किया है।
इस अवसर पर सीएमओ अमरसत्य गुप्ता, पार्षद पवन पटेल, पंकज पांडेय, सांसद प्रतिनिधि गौरी यादव, नंदू यादव, संदीप गौर, दिनेश शर्मा, प्रेमसिंह पटेल, सीताराम सराठे, मनीष परदेशी, शैलेंद्र गौर, दीपक माहाला, राधे पंडित, आलोक राजपूत, सहायक यंत्री आरसी शुक्ला, उपयंत्री विष्णु यादव सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
नपाउपाध्यक्ष अशोक कुशराम की मांग पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर एवं कंचन नगर मंदिर की बाउंड्री बाल निर्माण हेतु सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अपनी निधि से राशि देने की घोषणा की। जनप्रतिनिधिगणों ने वार्ड के वरिष्ठजनों का पुष्पमाला से सम्मान किया।

error: Content is protected !!