इटारसी। अपने मूल हल्के के अलावा अन्य हल्कों का अतिरिक्त कार्य कर रहे पटवारी अब अतिरिक्त हल्के का कार्य नहीं करेंगे। इस आशय का एक ज्ञापन आज पटवारियों ने एसडीएम को सौंप दिया है। 9 फरवरी से वे केवल अपने मूल हल्के का ही काम करेंगे।
एसडीएम अभिषेक गेहलोत और तहसीलदार ऋषि मौर्य को दिए ज्ञापन में मप्र पटवारी संघ ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वे अपनी मांगों का ज्ञापन देते आए हैं लेकिन उनकी मांगों पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। पटवारी संघ ने कई ज्ञापन दिए, आंदोलन भी किए और हर बार आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित भी किया है, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि सरकार उसका निराकरण करेगी। परंतु पटवारी जगत को सरकार से निराशा हाथ लगी है और पटवारी छला महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के लगभग 15 हजार हल्के रिक्त हैं जिसमें 8 हजार पटवारी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। प्रत्येक पटवारी के पास मूल के अलावा दो से तीन हल्के अतिरिक्त हैं और प्रति हल्का पटवारी पर दो से 2.5 हजार रुपए का आर्थिक भार आता है। इस प्रकार प्रत्येक पटवारी को अतिरिक्त हल्के में कार्य करने पर एक माह में सात से आठ हजार रुपए का आर्थिक भार आता है। पटवारियों का वेतन बहुत कम है और इतनी अल्प वेतन में अतिरिक्त हल्कों का काम करना संभव नहीं है। अतिरिक्त हल्कों को कोई मानदेय भी नहीं मिल रहा है अतङ समस्त पटवारी अब अतिरिक्त हल्कों का काम नहीं करके केवल मूल हल्कों का ही काम करेंगे, वे कोई हड़ताल नहीं कर रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अतिरिक्त हल्के में काम नहीं करेंगे पटवारी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com