इटारसी। अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन के मप्र संगठन मंत्री कन्हैयालाल रैकवार की अनुशंसा पर संगठन द्वारा होशंगाबाद जाकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में संगठन द्वारा ग्राम नया पोडार विस्थापन में मुखिया और सचिव द्वारा हितग्राहियों से 50 हजार रूपए की राशि मांग कर, उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली 10 लाख की राशि दिलवाने की बात सामने लायी गई है। संगठन ने प्रशासन से ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध 7 दिन में कार्यवाही कर गरीबों को हक दिलवाने की मांग की।
ज्ञात हो कि 2016 में सरकार के आदेश पर ग्राम पोडार को सोहागपुर तहसील से हटाकर, ग्राम हिरनचापडा के पास केसला ब्लाक में पुन विस्थपना नया पोडार के नाम से किया गया है। सरकार द्वारा ग्राम के हितग्राहियों को 5 एकड जमीन ओर दो लाख पचास हजार रूपए की राहत राशि या जो हितग्राही 5 एकड जमीन न लेना चाहे उसे 10 लाख की राहत राशि एवं रहने के लिए जगह देने की घोषणा की गई थी। इस योजना का लाभ 8 परिवारों को नहीं मिला है। संगठन के अनुसार इन 8 परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु सचिव एवं अध्यक्ष द्वारा 50 हजार की मांग के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर नगर अध्याक्ष अनुराग गुप्ता के साथ संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।