इटारसी। नेशनल स्तर पर क्रिकेट खेलने मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय शालेय अंडर-17 बालिका क्रिकेट टीम में कुमारी अन्नया दुबे डब्ल्यूसीआर स्कूल न्यू यार्ड एवं कुमारी सची जैन सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें कुमारी अनन्या ऑलराउंडर एवं कुमारी सची मीडियम पेस बॉलर की हैसियत से मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। ज्ञातत्व हो कि कुमारी सची अधिवक्ता दीपक जैन की सुपुत्री हैं। सची प्रारंभ से ही क्रिकेट में कुछ कर दिखाने की तमन्ना रखती हैं वहीं अनन्या को क्रिकेट विरासत में उनके बड़े पिता राजू दुबे से प्राप्त हुआ है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अनन्या और सची खेलेंगी नेशनल स्तर पर क्रिकेट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com