इटारसी। नर्मदांचल की भजन गायिका अनिता खंडेलवाल के कृष्ण अवतार पर नये भजनों का प्रसारण शुभ चैनल पर सुबह 8.36 बजे और सत्संग पर रात 10.20 बजे होगा। शनिवार को प्रात: 8.36 पर शुभ चैनल और रात्रि 10.20 बजे सत्संग चैनल पर कृष्णावतार पर केंद्रित नया भजन आज खुले कारागार, कृष्ण ने लियो अवतार का प्रसारण होगा।
गौरतलब है कि इटारसी की अनिता खंडेलवाल गत कई वर्षों से सभी चैनलों पर भक्तिपूर्ण भजन के प्रसारण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हंै। खासकर ठाकुर जी पर केंद्रित भजनों से उन्हें लोकप्रियता मिली है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अनिता खंडेलवाल के भजनों का प्रसारण शनिवार को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com