होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देशानुसार अपराधियों के विरूद्ध मजबूती से कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिले में जहां पर भी आदतन अपराधियों एवं बदमाशों द्वारा गैर कानूनी रूप से अतिक्रमण किया है, उसे चिन्हित कर शीघ्रता से हटाएं। सभी एसडीएम एवं एसडीओपी आपसी समन्वय से इस प्रकार के गैर कानूनी अतिक्रमण को चिन्हित करें एवं संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। इस प्रकार की गई कार्यवाही का विधिवत डॉक्यूमेंटेंशन अवश्य करें तथा सभी कार्यवाहियों का प्रतिवेदन आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि अतिक्रमण विरूद्ध कार्यवाही में किसी प्रकार के राजनीतिक हस्तक्षेप एवं दबाव में ना आएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों में अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर के प्रकरण दर्ज होते हैं उनकी विधिवत केस स्टडी अपने साक्ष्य में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के अंतर्गत कोई भी प्रकरण जाति प्रमाणपत्र के अभाव में लंबित नहीं रहना चाहिए। एसडीएम एवं एसडीओपी यह आपसी समन्वय से सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को ब्लॉक स्तरीय सर्तकता समिति की बैठकें शीघ्र आयोजित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज सरियाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग, सभी एसडीएम, एसडीओपी तथा तहसीलदार उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अपराधियों के विरूद्ध करें मजबूती से कार्यवाही हो
For Feedback - info[@]narmadanchal.com