इटारसी। कोरोना के मामले होशंगाबाद जिले में केवल इटारसी में ही मिले हैं, इसलिए पूरे जिले का ध्यान यहीं लगा है। हर रोज लोग दुआएं करते हैं कि भोपाल से मिलने वाली टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आएं। जो पांच कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं, वहां लगातार आला अधिकारियों को दौरा चल रहा है। आज बुधवार को संभाग के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष राय ने इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों से किसी भी प्रकार की आवाजाही न होने दी जाए।
आईजी राय के साथ डीआईजी अरविंद सक्सेना भी रहे। इस दौरान एसडीओपी महेंद्र मालवीय, थाना प्रभारी डीएस चौहान एवं पुलिस बल भी साथ में मौजूद था। श्री राय ने हाजी मोहल्ला, जीन मोहल्ला एवं गांधीनगर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की आवाजाही ना होने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों में दूध, किराना और सब्जी की सप्लाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने बहुत बारीकी से इन तीनों हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भ्रमण किया और एक-एक जानकारी पुलिस अधिकारियों से ली।
चार हिरासत में, एक आईसोलेट
पुलिस ने मंगलवार को सब्जी मंडी में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पांच में से चार आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि एक कोरोना संदिग्ध को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में आईसोलेट किया है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि सब्जी मंडी में कुछ लोग लॉकडाउन का उलंघन कर जिला दंडाधिकारी के धारा 144 जाप्ता फौजदारी के आदेश का उलंघन कर लोगों को जमाकर सब्जी की दुकान लगा रहे हैं।
सूचना प्राप्त होने पर सूचना से एसपी एवं एडिशनल एसपी को अवगत कराके उनसे दिशा निर्देश प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र मालवीय एवं थाना प्रभारी थाना दिनेश सिंह चौहान ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पृथक-पृथक तीन टीम बनायी। टीम 1 एसआई आम्रपाली डहाट, आरक्षक पूनम, टीम दो में एएसआई संजय रघुवंशी, आरक्षक रविन्द्र उइके व टीम 3 में एसआई सोनाली चौधरी आरक्षक ऋचा राजपूत को रवाना किया। उप निरीक्षक आम्रपाली ने रियाज पिता एजाज खान उम्र 45 वर्ष निवासी जीन मोहल्ला इटारसी को हिरासत में लेकर उस शासकीय अस्पताल में आईसोलेट कराया और उसके खिलाफ धारा 188,270 का प्रकरण पंजीबद्ध किया। रियाज को प्रशासन ने कोविड 19 के संभावित संक्रमित के रूप में चिन्हित कर उसका सेम्पल जांच हेतु भेजा है, उसे होम आइसोलेट किया था किन्तु आरोपी रियाज ने शर्तों का उलंघन कर यह जानते हुए की उसको संभावित संक्रमण है, फिर भी सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाकर अनाधिकृत सब्जी विक्रय करते मिला।
इसी तरह एएसआई संजय रघुवंशी ने आरोपी प्रकाश सिंधी व अशोक द्वारा सब्जी मंडी में अनाधिकृत सब्जी बेचकर भीड़ एकत्र करते पाए जाने से उनके विरुद्ध धारा 188 आईपीसी का पंजीबद्ध कर अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिसम्मत कार्यवाही की। तीसरी टीम में उप निरीक्षक सोनाली चौधरी ने भी सब्जी मंडी इटारसी में अनाधिकृत रूप से सब्जी बेचकर भीड़ एकत्र कर आदेश का उलंघन करने वाले आरोपियों गफूर खान पिता मुन्ने खान उम्र 32 वर्ष, निवासी पीली बॉडिंग के पीछे नाला मोहल्ला व मो. शफीक पिता मो. रफीक निवासी बजरंगपुरा इटारसी को हिरासत में लेकर इनके विरुद्ध भी धारा 188 का अपराध कायम किया जाकर विधिसम्मत कार्यवाही की। थाना इटारसी ने तीन प्रकरण में 5 लोगों के विरुद्ध लाकडाउन का उलंघन करने पर कार्यवाही की जाकर 5 लोगों को हिरासत में लिया था।
संयुक्त टीम ने किया सर्वे
इटारसी नगर में पांच कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में मिले थे। ये सभी मरीज भोपाल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और इनके आसपास के लोगों को संदिग्ध मानकर उनके घरों में ही क्वेरेन्टाइन किया गया है। कोरोना संक्रमित इन क्षेत्रों में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम द्वारा युद्ध स्तर पर कोरना वायरस संबंधी सर्वे कार्य किया जा रहा है।
कार्तिकेय ने कहा घर पर रहें
इटारसी के बाल कलाकार कार्तिकेय मालवीय ने अपने शहर इटारसी और आर्डनेंस फैक्ट्री के निवासियों के नाम मुंबई से संदेश भेजा है। कार्तिकेय ने कहा कि आप अपने घरे में क्वेरेंटीन है, यह आपकी सुरक्षा के लिए है, इसे सजा न समझें। हमें एकजुट होकर कोरोना को हराना है। बता दें कि कार्तिकेय मालवीय ने पिछले दिनों आये टीवी सीरियल शनिदेव और चंद्रगुप्त मौर्य में अपनी अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया था।
दयाल हास्पिटल लॉकडाउन तक बंद
जहां संपूर्ण शहर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में है, तो वहीं कोरोना के अतिरिक्त अन्य रोगों के लिए मरीजों की परेशानी भी कम नहीं हो रही है। अब स्टाफ़ की कमी के कारण दयाल अस्पताल लॉकडाउन अवधि तक पूर्णत: बंद कर दिया है। अस्पताल के संचालक डॉ अचलेश्वर दयाल ने बताया कि स्टॉफ की कमी के कारण आगामी कुछ दिनों के लिए अस्पताल पूर्णत: बंद किया जा रहा है, इस दौरान ओपीडी भी नहीं खुलेगी।
और इनकी सेवा जारी है
स्टाफ की कमी के चलते जहां एक अस्पताल बंद हुआ है तो दो चिकित्सकों ने घर में ही क्वेरेंटीन में रहते हुए वाट्सअप या मोबाइल फोन के माध्यम से मरीजों को उपचार और परामर्श की सुविधा दी है। डॉ. केएल जैसवानी और डॉ. ताविश अरोरा ने मोबाइल के जरिये मरीजों को उपचार की सुविधा दी है। इधर माता मंदिर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल सिंह और डॉ. सुनीता सिंह ने मरीजों की सुविधा के लिए सेवा देने का निर्णय लिया है।
कहीं सेनेटाइजेशन, कहीं हो रही परेशानी
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हर नागरिक चाहता है कि वह सुरक्षित और स्वस्थ रहे। इसके लिए वह चाहता है कि प्रशासन सफाई के साथ उसके क्षेत्र को सेनेटाइज करे। नगर पालिका अपने साधनों से लगातार संपूर्ण शहर में सेनेटाइजेशन कर रही है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अब भी नगर पालिका की पहुंच नहीं हो सकी है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि नगर पालिका का अमला एक बार संपूर्ण शहर में सेनेटाइजेशन करे।
रेलवे कालोनी न्यूयार्ड के इंदिरा कॉलोनी में जगह-जगह पर गंदगी है। टीसी प्रीतम तिवारी ने कुछ फोटोग्राफ्स जारी करके समस्या की ओर ध्यान दिलाया है। उनका कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो रही, किसी ने भी मॉस्क नहीं लगाया है। फेरीवाले सब्जी और फल बेचे रहे हैं, उन पर रोक लगे। जो छोटी-छोटी दुकान हैं जो इंद्रा कॉलोनी में लगी हुई हैं उनको बंद किया जाए जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सके।
राजा के अनुरोध पर काम
रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति भोपाल के सदस्य राजा तिवारी के अनुरोध पर रेल्वे प्रशासन ने रेलवे कालोनी में सेनेटाइजेशन का काम प्रारंभ किया है। बुधवार को 12 बंगला कालोनी क्षेत्र का सेनीटाईजेशन का कार्य किया गया। बता दें कि श्री तिवारी ने कुछ दिनों पूर्व रेलवे कालोनी में सेनेटाइजर छिड़काव की मांग मंडल रेल प्रबंधक से की थी। आज 12 बंगला क्षेत्र में यह कार्य हुआ। वार्ड 33 के जनता ने श्री तिवारी को धन्यवाद दिया।
होम्योपैथिक मेडिसिन वितरण
कोविड-19 से लड़ाई में सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। जहां अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है, लोगों को इसके बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है तो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा घरों में दवायें वितरित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में आयुष विभाग ने ग्राम लोहारियाकलॉ में त्रिकटु क्वाथ एवं होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का घर-घर वितरण किया।
डॉ. दुबे दे रहे सेवा
न्यास कॉलोनी स्थित दुबे हॉस्पिटल में पूरी सावधानी एवं पीपी किट पहनकर डॉक्टर निशांत दुबे एमडी मेडिसिन डीएम गैस्ट्रो द्वारा मरीजों को सेवा दी जा रही है। यहां का स्टाफ भी पीपीई पहनकर सेवा दे रहा है। डॉ. दुबे द्वारा हर रोज दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक दुबे हॉस्पिटल न्यास कॉलोनी में किया जा रहा है। यहां इस विपरीत परिस्थिति में मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं मिलने से उन्होंने काफी राहत महसूस की है।