अब किसान, हम्माल को मिलेगा, आरओ का पानी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अब कृषि उपज मंडी में आने वाले किसान, व्यापारी, हम्माल और अन्य लोगों को आरओ का पानी पीने को मिलेगा। मंडी परिसर में उद्घोषणा रूप के पास मंडी समिति ने शुद्ध पानी का एक संयंत्र स्थापित किया है, यह बनकर तैयार है और मंडी समिति प्रयास कर रही है कि सोमवार को इसका शुभारंभ कर लिया जाए। सचिव सुनील गौर ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा से इसका उद्घाटन कराया जाएगा। सोमवार तक सारी चीजें पूर्ण हो जाती हैं तो इसका उद्घाटन करा लिया जाएगा। करीब ढाई लाख की लागत से यह संयंत्र बनकर तैयार हुआ है, हालांकि भवन की लागत इससे अलग है।

error: Content is protected !!