इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रम रविवार की दोपहर संत कंवरराम धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के द्वारा सिंधी समाज के 22 वरिष्ठ नागरिकों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हुआ उनमें प्रेमचंद वलेचानी, हश्मतराय नवलानी, प्यारेलाल चेलानी, कन्हैयालाल जेठवानी, गोपीचंद लालवानी, समतमल गंगलानी, जोतूमल बजाज, गोवर्धनदास मोटवानी, कृपालदास मेघानी, नंदलाल लालवानी, चेलाराम कलवानी, सेवकराम चेलानी, डोडामल शिवदासानी, बोधामल वसानी, किशनचंद देवानी, सच्चानंद मनवानी, जेठाराम मूलचंदानी, राचंद साजवानी, चांडूमल गेहानी, द्वारकाप्रसाद रायचंदानी सहित कुल बाइस सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिकों को पुष्प हार पहनाकर एवं शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ। इसके साथ ही सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष अशोक लालवानी, मनोहरलाल सुंदरानी, बलराम मिहानी, पूज्य पंचायत सिंधी समाज के संरक्षक धर्मदास मिहानी, मोहनलाल मोरवानी, गोपीचंद मेघानी, अनिल मिहानी, अटलराय चेलानी जय चेलानी, मोहनलाल चेलानी, सन्नी चेलानी, संजय मिहानी, कैलाश नवलानी, राहुल चेलानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्य उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अमृत महोत्सव : युवाओं ने धोये बुजुर्गों के चरण, सम्मान किया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com