इटारसी। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण की योजना अनुसार देशभर से पवित्र नदियों का जल और पवित्र पुरातन हिन्दू धार्मिक स्थानों की रज (मिट्टी) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा मंगाई गई है।
विश्व हिन्दू परिषद मध्यभारत प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी, विभाग मंत्री हरिशंकर मीणा, ने बताया कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिये संगठनात्मक पिपरिया जिले से बड़े महादेव पचमढ़ी, वनवास के दौरान भगवान श्रीराम बनखेड़ी के पास उमरधा और सोहागपुर के पास ग्राम माछा में रुके थे, उन पवित्र स्थानों की मिट्टी, नर्मदापुर जिले से मां नर्मदा का जल, जगदीश मंदिर, श्री रामजी बाबा समाधि, सिवनी मालवा से भीलट देव इटारसी से श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर, श्री देवल मंदिर, श्री बूढी माता मंदिर एवं श्री हनुमान धाम मंदिर, बुधनी जिले से माता विजयासेन धाम सलकनपुर, नीलकंठश्वर महादेव भोजपुर जिले से भोजपुर शिव मंदिर जैसे पवित्र धार्मिक स्थानों की रज (मिट्टी) पोस्ट आफिस के द्वारा भेजी जायेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अयोध्या भेजेंगे मंदिरों की रज एवं नदियों का जल

For Feedback - info[@]narmadanchal.com