होशंगाबाद। पुलिस ने बीते चौबीस घंटे में जुआरियों की फड़ पर छापामार कार्रवाई में एक दर्जन जुआरियों को पकड़कर उनसे ताश गड्डी और करीब 14 हजार रुपए जब्त किए हैं। कोतवालीपुलिस ने आज सुबह जुमेराती स्थित अर्जुन काम्पलेक्स में छापामार कार्रवाई कर वहां जुआ खेल रहे शहीद खां, अब्बास खां, राजू सैनी और धर्मदास को पकड़कर उनसे 3350 रुपए जब्त किए। सिवनी मालवा पुलिस ने ग्राम खरार में छापामार कार्रवाई कर वहां जुआ खेल रहे बालकृष्ण पिता घनश्याम लौवंशी, सुनील पिता सुमेर सिंह लौवंशी, सुनील पिता शंकर लाल, देवकीनंदन मेहरा से 5600 रुपए जब्त किए। इसी तरह से इसी गांव से जितेन्द्र लौवंशी, राहुल रघुवंशी, सचिन रघुवंशी और अशोक लौवंशी को गिरफ्तार कर उनसे 4550 रुपए जब्त किए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अलग-अलग थाना क्षेत्र में जुआरी गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com