स्थाई वारंटी गिरफ्तार
इटारसी। पुलिस ने बीती देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करके कुल 80 पाव देसी शराब जब्त की। इसकी कीमत करीब चार हजार रुपए बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्राम रैसलपुर से 45 पाव देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 2250 रुपए बतायी जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रैसलपुर से गोलन पिता चंदन सिंह मालवीय 21 वर्ष, निवासी सिलारी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध शराब जब्त की है।
इसी तरह से डोलरिया थानांतर्गत ग्राम खरखेड़ी बरूआ मोहल्ला से नर्बदा प्रसाद पिता शंकरलाल मालवीय 45 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 14 पाव देसी शराब, कीमत 700 रुपए जब्त की। डोलरिया थाने के ही ग्राम सुपरली माइनर सेमरीखुर्द से खुमान पिता किशन यादव निवासी सेमरीखुर्द के कब्ज से 21 पाव देसी मदिर जब्त की जिसकी कीमत 1050 रुपए बतायी जा रही है।
स्थाई वारंटी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद के द्वारा जिले में चलाए जा रहे स्थाई वारंट तामीली अभियान में आज न्यायालय इटारसी के प्रकरण न. 335/17 धारा ,13 जुआ एक्ट में आरोपी नीरज पिता श्यामलाल महोरिया उम्र 24 साल निवासी तवा कालोनी पुरानी इटारसी के विरुद्ध स्थाई वारंटी जारी था जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान द्वारा प्र. आर. 417 वीरेंद्र प्र. आर 45 रघुनंदन आर. 795 रविन्द्र को टीम बनाकर बस स्टैण्ड भेजा
जिन्होंने स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार किया।
देशी शराब जब्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे मादक पदार्थो के विरुद्ध अभियान के तहत आज मुखबिर की सूचना पर बड़ी नहर पुलिया के पास बिहारी कालोनी इटारसी से प्रेमशंकर पिता घुड़न लाल चौधरी को अवैध रूप से शराब बेचते हुए 28 क्वार्टर देशी शराब प्लेन कीमत 1400 रु के साथ सउनि महेश जाट ,आर 586 धर्मेंद्र आर 634 वीरेंद्र द्वारा गिरफ्तार कर 34(1) आबकारी अधिनियंम कायम कर विवेचना में लिया गया।