इटारसी। रेलवे स्टेशन पर आज सीसीएम स्क्वाड की टीम ने अवैध वेडरों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने करीब आधा दर्जन से अधिक अवैध वेडरों को पकड़ा। जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, अवैध वेडरों में हड़कंप मच गया और वे प्लेटफार्म छोड़कर भागने लगे। बताया जाता है कि किसी यात्री ने ट्विटर पर शिकायत की थी। जिस दौरान टीम की कार्रवाई चल रही थी, खानपान ठेकेदारों के स्टाल मैनेजर टीम के आगे पीछे घूमकर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे।