इटारसी। आबकारी विभाग की टीम ने जिला अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में शहर के अनेक क्षेत्रों में दबिश देकर बड़ी मात्रा में महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया और अवैध शराब जब्त की। विभाग ने मामले में चार प्रकरण भी पंजीबद्ध किये हैं।
आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू ने बताया कि शहर के सूरजगंज, गरीबी लाइन एवं झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में प्लास्टिक के कुप्पो एवं ड्रमों में भरा हुआ 750 किलो ग्राम महुआ लहान लावारिस स्थिति में एवं 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 4 प्रकरण कायम किए। 3 आरोपियों कालू कुचबंदिया, मुश्ताक खान एवं गणेश सिंह को मौके से गिरफ्तार किया। आज की कार्यवाही में उनके साथ मुख्य आरक्षक केके चौरे, मदन सिंह रघुवंशी एवं नगर सैनिक रामदास यादव शामिल रहे। कार्यवाही में जप्त महुआ लहान एवं मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपए है।
अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
