इटारसी। अवैध शराब विक्रेताओं पर जिला पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के निर्देशन में पुलिस बल की कार्यवाही जारी है। विशेष अभियान के तहत एएसआई महेश जाट ने टीम के साथ रैसलपुर निवासी 33 वर्षीय गिरजेश पिता छगनलाल चौरे रंगे हाथों शराब बेचते पकड़ा। गिरजेश खेड़ा नहर की पुलिया के पास प्लास्टिक के झोले में देशी शराब रखकर बेच रहा था। आरोपी से पुलिस ने 30 पाव देसी शराब के जप्त कर धारा 34(1) के तहत कार्यवाही की।
बीयर और देसी मदिरा जब्त
केसला पुलिस ने ग्राम चौकीपुरा में एक व्यक्ति से आठ बीयर की बोतलें और छह पाव देसी मदिरा जब्त की है। आरोपी के खिलाफ 34(1) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की है।
केसला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चौकीपुरा में कल्लू पिता ब्रजलाल मर्सकुले 45 साल निवासी चौकीपुरा के कब्जे से 8 बीयर बाटल एवं 6 क्वाटर देशी मदिरा जब्त की। जब्त शराब की कीमत 1100 रुपए बतायी जा रही है।