अवैध शराब 85 लीटर और 105 किलो महुआ लाहन जब्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आबकारी विभाग ने शहर में अभियान चलाकर 85 लीटर अवैध कच्ची शराब और करीब 105 लीटर महुआ लाहन जब्त किया है। इस दौरान 8 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के निर्देशन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू और जेपी दुबे ने अभियान चलाकर न्यास कालोनी, आसफाबाद, नाला मोहल्ला, नई गरीबी लाइन और सूरजगंज में यह कार्रवाई की है। कार्रवाई में विभाग के आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे, मदन रघुवंशी, मनोज कुमार रघुवंशी, राजेश गौर का सराहनीय सहयोग रहा।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभियान में न्यास कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी में सुनंदा कुचबंदिया से 5 लीटर, गरीबी लाइन में छोटू ओझा से 5 लीटर, सूरजगंज में लक्ष्मीबाई कुचबंदिया से 15 लीटर, अर्चना कुचबंदिया से 16 लीटर, आजाद कुचबंदिया से 14 लीटर, बालाजी मंदिर आसफाबाद में भीम कुचबंदिया से 5 लीटर, नाला मोहल्ला में संतोष कुमार कुचबंदिया से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर जब्त की गई है। इसी तरह से नाला मोहल्ला में सोनू पिता गुलदार ठाकुर से 105 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर जब्त किया है। इस तरह से कुल 8 आरोपियों से कुल 85 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची शराब एवं 105 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। विभाग की ओर से बताया गया है कि अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!