अस्पताल का आईटी प्रमुख ही चुराता था डाटा

Post by: Manju Thakur

भोपाल। राजधानी भोपाल में पहले बार डाटा चोरी का मामला सामने आया है। साइबर अपराध शाखा ने मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनमे से एक राजधानी के एक प्रमुख अस्पताल में आईटी प्रमुख का कार्य कर रहा है और दूसरा पूर्व में इस पद पर रह चुका है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी डॉ राजेश शर्मा ने अपने लिखित शिकायती आवेदन पत्र में बताया था कि उनके अस्पताल का डाटा मेल के माध्यम से उनके आईटी प्रमुख शैलेन्द्र यादव ने वैभव सक्सेना नाम के आदमी को अनाधिकृत तौर पर भेजा है। वैभव सक्सेना उन्हीं के अस्पताल में पहले इस पद पर रह चुका है। साइबर क्राइम पुलिस ने जांच के दौरान शैलेन्द्र यादव से पूछताछ की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अस्पताल का गोपनीय डाटा मेल से भेजा है। ये वह डाटा था, जो अस्पताल को नेशनल एक्रिडिऐशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिये आवश्यक होता है। यह उसने स्वास्तिक हेल्थ केयर सॉल्यूशन के संचालक वैभव सक्सेना को जीमेल आईडी से भेजा था, जो उस फर्म के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता था।
पूछताछ के दौरान पता चला कि वैभव सक्सेना डॉ शर्मा के अस्पताल में दिसम्बर 2016 तक आई.टी. हेड के रूप में कार्यरत था। प्रबंधन से अनबन की वजह से उसने नौकरी छोड दी थी। वैभव के साथ अन्य तीन कर्मचारियों ने भी नौकरी छोडी थी। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कंसल्टेंसी कंपनी खोल ली, जो शहर के अस्पतालों केा कंसल्टेंसी सेवायें देती थी। उसने डॉ शर्मा के अस्पपताल का डाटा शहर के अन्य अस्पतालों को उपलब्ध कराने के लिए अनाधिकृत तौर पर मंगवाया था। साइबर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!