इटारसी। अटल बाल पालकों को आंगनवाड़ी गोद लेने की योजना के तहत शहर की सभी आंगनवाडिय़ों को अटल बाल पालकों ने गोद लिया है। इस योजना के तहत जो आंगनवाड़ी गोद ली गई हैं, उनमें अटल बाल पालक कुछ न कुछ दान कर रहे हैं। गर्मी को देखते हुए ज्यादातर आंगनवाडिय़ों में कूलर और बच्चों के लिए खेल सामग्री तथा अन्य चीजें प्रदान की गई हैं।
इसी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 33 के आंगनवाड़ी केन्द्र 58 में अटल बाल पालक सुनील बाजपेयी ने कूलर और बच्चों के लिए कपड़े प्रदान किए। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीता गौर, सुनीता कोगहे, रितु मेहरा, राजकुमारी, शिखा आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आंगनवाड़ी में कूलर प्रदान किया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com