आचार्यश्री विशुद्ध जी का ससंघ आगमन कल

Post by: Manju Thakur

इटारसी।जैन आचार्य श्री विशुद्ध जी महाराज ससंघ 29 जनवरी को नगर में आ रहे हैं। श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर पंचायती जैन मंदिर समिति की ओर से दी जानकारी में बताया गया है कि आचार्यश्री सुबह 9 बजे भारतीय स्टेट बैंक तिराह पुरानी इटारसी से नगर में प्रवेश करेंगे। समिति ने समाज के सदस्यों और नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे आचार्यश्री के स्वागत हेतु सपरिवार, मित्रों सहित पहुंचें। दोपहर में 1 बजे से महाराजश्री के प्रवचन श्री द्वारिकाधीश मंदिर में होंगे।
नपा थाने के पास करेगी स्वागत
आचार्य विशुद्ध जी महाराज के ससंघ का रविवार को यहां आगमन होने पर नगर पालिका पुलिस थाने के पास उनका स्वागत करेगी। सुबह 9 बजे नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल और साथी पार्षद पुरानी इटारसी में स्टेट बैंक तिराहे पर महाराज और ससंघ की अगवानी करेंगे तथा पुलिस थाने के पास अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे व नपा के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि स्वागत करेंगे।

error: Content is protected !!