इटारसी। सोमवार को भी रविवार की तरह ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वर्षा या बौछारें तथा 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की हवा चलने की संभावना जतायी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है या फिर तेज हवा के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आज भी दोपहर में इटारसी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि हवा की रफ्तार दोपहर के वक्त पश्चिम दिशा में 2.58 किलोमीटर प्रति घंटा रही और आसमान में टूटे हुए बादल छाए रहे। शाम को हल्की बारिश की संभावना है।
आज भी पड़ सकती हैं बौछारें, हवा भी चलेगी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








