इटारसी। मसीह समाज की विशेष 4 दिवसीय प्रार्थना सभा आज से इटारसी फ्रेंड्स स्कूल ग्राउंड पर शुरू होगी जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। 23 नवम्बर से 26 नवंबर तक होने वाली इस प्राथना सभा में पॉस्टर जान थॉमस तथा पास्टर सचिन क्लाइव बाइबिल के संदेशों का अध्यन कराएंगे। यूथ क्रिश्चियन एसोशियन की क्वायर द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति होगी। शाम 6 बजे से आराधना सभा शुरू होगी तथा रोज प्रात: बाइबिल अध्यन किया जायेगा। अध्य्क्ष जयराज सिंग ने बताया कि। यह एक बड़ा सामाजिक आयोजन है, उन्होंने इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने की अपील की है। समाज के साथ साथ नगर के सम्मानीय नागरिकों का भी भरपूर सहयोग इस आयोजन में मिल रहा है। इस आयोजन के लिए अवश्य प्रार्थना करें। यह आयोजन सफल हो और प्रभु को महिमा मिले।