कन्या शाला में चार अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण
इटारसी। सनखेड़ा रोड पर नहर किनारे लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से बने शासकीय पॉलिटेक्निक भवन का लोकार्पण आज दोपहर सांसद, विधानसभा अध्यक्ष और अन्य अतिथियों ने किया। इस तरह से शहर में विगत पांच वर्षों का इंतजार आज खत्म हो गया और पॉलिटेक्निक कालेज किराए के भवन से अपने ही भवन में संचालित हो की राह खुल गई। इसी तरह से करीब साठ लाख रुपए की लागत से शासकीय गल्र्स स्कूल में चार कक्षों का लोकार्पण भी अतिथियों ने किया।
कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि सांसद राव उदयप्रताप सिंह थे तथा अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने की। विशेष अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल, उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज जैन, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु राणे, नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, जनभागीदारी अध्यक्ष भरत वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम हिमांशुचंद्र, गोपाल शिवदासानी, सांसद प्रतिनिधि कविता चेलानी, पार्षद संगीता मालवीय, पीटीए अध्यक्ष ज्योति चौरे सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा, जनभागीदारी बढऩे से उच्च गुणवत्ता के काम होने लगे हैं। हम व्यवस्थाएं दे रहे हैं, भविष्य तो बच्चों को ही तय करना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यहां फैकल्टी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लड़कियों की कम संख्या पर चिंता जताते हुए आगामी वर्षों में इसे बढ़ाने का सुझाव दिया। सांसद ने कहा कि यह शहर से दूर है, अत: यहां बस की सेवा प्रारंभ करने पर ध्यान दिया जाए। सांसद श्री सिंह ने कालेज में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इटारसी में जल्द ही रेलवे स्टेशन, जयस्तंभ चौक, होशंगाबाद में सतरस्ता, नर्मदा घाट के अलावा कालेजों में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और बेहतर नागरिक बनकर देश की सेवा में अपना योगदान दें।
खेल मैदान और कैफेटेरिया बनेगा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया बनाने के सपने की जिम्मेदारी युवा कंधों पर ही है। उन्होंने पॉलिटेक्निक कालेज भवन बनने के दौरान आने वाली दिक्कतों की जानकारी दी साथ ही कहा कि जल्द ही इस कालेज परिसर में खेल मैदान और गेट से कालेज भवन तक का रोड बनाने के लिए राशि की स्वीकृति करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों के अलावा दूर-दूर से यहां बच्चे पढऩे के लिए आते हैं, ऐसे में कैफेटेरिया की भी महती आवश्यकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे कि जल्द से जल्द यहां कैफेटेरिया खोला जाए। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी समिति के पास पैसा है, और यह पैसा भी बच्चों का ही है। समिति को इस राशि को बच्चों को सुविधा देने के काम में ही खर्च करना चाहिए। उन्होंने नए भवन के लिए शुभकामनाएं दी।
साढ़े सात एकड़ में 8 करोड़ का भवन
साढ़े सात एकड़ में बने शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज के लिए पहल करने वाले पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा को भी लोकार्पण अवसर पर याद किया। हालांकि वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे। स्वागत भाषण जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत वर्मा ने दिया। उन्होंने बताया कि यहां फिलहाल दो ट्रेड मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल हैं, आगामी समय में चार और ट्रेड आना है। प्रतिवेदन प्राचार्य आरएस लौवंशी ने पढ़ा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के रिजल्ट से भी अच्छा रिजल्ट आगामी वर्षों में देने का प्रयास किया जाएगा। नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने कहा कि अब तकनीकि ज्ञान और अधिक आसान और सुलभ होगा। जिला भाजपा अध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल ने कहा कि सरकार व्यवस्था तो कर सकती है, अच्छे नतीजों के लिए मेहनत बच्चों को ही करनी होगी। उन्होंने पॉलिटेक्निक कालेज में पढ़ रहे बच्चों को शुभकामनाएं दी।
कन्या शाला में चार अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वक्त बदल गया है और अब बेटियां बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। उन्होंने स्कूल में उपस्थित छात्राओं से पूछा कि शिक्षक कौन-कौन बनना चाहता है? जवाब में महज पांच या छह छात्राओं ने हाथ उठाए। सांसद ने कहा, जिस देश में लोग शिक्षक बनना चाहते हैं, उस देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि शिक्षक वह पद है, जिसमें सेलरी और संतुष्टि दोनों मिलती है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि माता-पिता और शिक्षक की बातों का अनुसरण करें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि इस स्कूल का शैक्षणिक रिकार्ड बहुत बेहतर है। यहां की बेटियों ने हमेशा उत्कृष्ट परिणाम दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बेटियों के लिए दिनरात काम करते हैं। पूरी प्रदेश सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल और जिला भाजपा अध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल ने भी समारोह को संबोधित किया। इससे पहले अतिथियों ने चार अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। शाला की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य अखिलेश शुक्ल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन मैडम सूद और अजय दुबे ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को शाला परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।