इटारसी। पुलिस ने पुरानी इटारसी में एक घर के सामने स्ट्रीट लाइट के उजाले में जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे 2620 रुपए जब्त किए हैं। उप निरीक्षक मदन पवार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दल ने पुरानी इटारसी में संजू बाल्मिकी के घर के सामने स्ट्रीट लाइन की रोशन में जुआ खेल रहे मदन पिता नंदा बडग़ूजर, मोतीलाल केवट, राजकुमार पिता गोवर्धन लोट, सुनील पिता सुरेश मांझी, परेश पिता भगवान दास चौरे, उमेश बालाराम पथरोल, अजय पिता अदब सिंह अहिरवार, और संजू पिता सुखराम बाल्मिकी को गिरफ्तार किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

आठ जुआरियों से 26 सौ जब्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com