इटारसी। पुलिस ने लंबित स्थायी वारंट की गिरफ्तारी की तामीली के लिए अभियान चला रखा है। पुलिस टीम ने इसके पालन में अलग-अलग टीम बनायी है।
इसी अभियान के अंतर्गत उपनिरीक्षक देवीलाल पाटीदार, आरक्षक धर्मेन्द्र कुचबंदिया, अर्जुन ने विगत 8 साल से फरार चल रहे संजू उर्फ संजय पिता गौरीशंकर अहिरवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुम्हार मोहल्ला, ग्राम आमपुर थाना डोलरिया में छिपकर ईंट-भट्टे का काम कर रहा था। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
आठ वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
