इटारसी। लोकायुक्त ने रामपुर थाना प्रभारी को एक मामले में नोटिस दिया है। थाना प्रभारी की जय नलवाया ने मीडिया से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनको नोटिस दिया है, लेकिन किस कारण से, यह उन्हें नहीं पता है। वह भोपाल से इटारसी लौट रहे हैं और नोटिस देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।
सूत्र बताते हैं कि कोई रेत की ट्राली छोडऩे के एवज में रुपए की मांग का आडियो सहित लोकायुक्त को शिकायत की गई थी। इस आधार पर लोकायुक्त ने एफआईआर दर्ज करायी है। बताया जा रहा है कि ग्राम होरियापीपर निवासी बृजमोहन कीर ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। बृजमोहन कीर और रामपुर थाना प्रभारी जय नलवाया के बीच मोबाइल पर लेनदेन की बात हुई थी। मोबाइल पर हुई बातचीत केे ऑडियो के आधार पर हुई शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। आडियो में तीस हजार के लेनदेन की बात सामने आ रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आडियो में लेनदेन की बात, थानेदार को नोटिस
For Feedback - info[@]narmadanchal.com