इटारसी। प्लेटफार्म क्रमांक 2-3 पर अपराध की नीयत से बैठे आदतन अपराधी शंकर जायसवाल को मुखबिर की सूचना के बाद जीआरपी की टीम ने पकड़ा। जीआरपी ने तलाशी के बाद उसकी जेब में रखा एक खटकेदार चाकू बरामद किया। उसे न्यायालय पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। एएसआई रामदयाल तेकाम ने बताया कि शंकर पिता पन्नालाल जायसवाल 22 वष, खोजनपुर होशंगाबाद आदतन अपराधी है। पूर्व में कई चोरी के मामलो तथा छुटपुट वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है। आज इटारसी जंक्शन पर अपराध करने की नीयत से पहुंचा था। मुखबिर की सूचना के बाद एएसआई प्रीतम सिंह कुलस्ते, आरक्षक राहुल यादव, जितेन्द्र, अमित कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के बाद उसके पास रखा एक खटकेदार चाकू बरामद किया है। मामले में आरोपी शंकर को 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से अन्य वारदातों में पूछताछ के लिए 12 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। पूछताछ में शंकर ने इटारसी जंक्शन पर अपराध करना स्वीकार किया है। गौरतलब है कि आरोपी शंकर जायसवाल और उसका जीजा महेन्द्र पुरी पिछले डेढ़ साल से ट्रेनों में सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम देते आए हंै। जीआरपी की टीम यहां घटित वारदातों को लेकर कुछ नये खुलासे कर सकती है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आदतन अपराधी दो दिन रिमांड पर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com