इटारसी। जिले के बहुसंख्यक चौरिया कुर्मी समाज विगत तेरह वर्षों में 569 लड़कियों का कन्यादान सामूहिक विवाह के माध्यम से किया है। यह विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया पर हर वर्ष होता है। इस वर्ष भी इसकी तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं, इस वर्ष भी करीब 30 जोड़ों का विवाह होने की उम्मीद की जा रही है।
आदर्श सामूहिक विवाह के लिए घर-घर जनसंपर्क एवं निमंत्रण अभियान नगर इटारसी में जारी है। समाज की प्रतिनिधि संस्था नर्मदांचल चौरिया कुर्मी समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष शंभू दयाल पटेल एवं इटारसी नगर अध्यक्ष एमएल पटेल ने बताया कि इस वर्ष अक्षय तृतीया पर समाज का 14 वॉ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा जिसमें समाज के प्रत्येक परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संगठन सदस्य हर घर पहुंच कर पीले चावल डालकर निमंत्रण पत्र देकर उन्हें सामूहिक विवाह सम्मेलन की महत्वता से भी अवगत करा रहे हैं।
संगठन की कोषाध्यक्ष हरिकिशोर पटेल बताते हैं कि बीते 13 सम्मेलनों में संगठन ने समाज की 569 बेटियों का कन्यादान सामूहिक सहयोग से किया है और अब 14 वे वर्ष में भी करीब 30 बेटियों का कन्यादान होगा। संगठन सचिव केडी चौरे के अनुसार आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से बीते डेढ़ दशक में समाज व्यापक स्तर पर जागरुक एवं संगठित हुआ है और इसी संगठित शक्ति के माध्यम से समाज ने ‘भूमिदान महा अभियान’ के द्वारा एक बड़ा भूखंड क्रय किया है जिसका उपयोग भी समाज के सामूहिक विकास में किया जाएगा। इस वर्ष के आयोजन के लिए भी समाज संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ समाज के प्रत्येक घर पर दस्तक दे रहे हैं।