सिवनी मालवा। पुलिस ने मस्जिद मोहल्ला से आधा दर्जन जुआरियों (Gamblers) को गिरफ्तार करके 17 हजार रुपए से अधिक की राशि जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मस्जिद मोहल्ला इदरीश गौरी (Idreesh Gauri)के मकान में जुआ खेलते मिलने पर पुलिस ने आरिफ (Arif) पिता सलीम (Saleem) शाह, कुलदीप (Kuldeep) पिता मोहनलाल (Mohanlal) बाथम, अनुराग (Anurag) पिता रामाराव (Ramarao) पवार, रज्जाक (Rajjak) पिता हबीब खान (Habeeb Khan), मो. अकबर (Mo. Akbar) पिता इनायत (Inayat) अली, इदरीश (Idreesh) खान को आरोपी बनाया है। मामले में पुलिस पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश के पत्ते और नगद 17020 रुपए जब्त किये हैं।