इटारसी। पुलिस ने शहर से सटे ग्राम मेहरागांव से लगभग आधा दर्जन जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनसे 3760 रुपए और ताश की गड्डी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि मेहरागांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से आकाश, रामगोविन्द, ललित, कमलेश, भवानी को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
अज्ञात ने रास्ता रोककर मारपीट
पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम लालवानी के पास नहर की पुलिया पर एक अज्ञात आरोपी ने एक ग्रामीण का रास्ता रोककर गाली गलौच की और मारपीट करते हुए चोट पहुंचायी तथा जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कासदा के रामू पिता रामेश्वर तुमराम 31 वर्ष ने उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
आधा दर्जन जुआरी पकड़े, रास्ता रोककर मारपीट

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
