इटारसी। सिटी पुलिस को डकैती की वारदात के पूर्व ही बदमाशों को पकडऩे में सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को डकैती की योजना बनाते वक्त मय घातक हथियार गिरफ्तार किया है। सभी बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
सिटी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे 69 पर खेड़ा से आगे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक खंडहरनुमा मकान में कुछ बदमाश मय घातक हथियार बैठकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। मुखबिर से सूचना प्राप्त होते ही तत्काल आला अधिकारियों को जानकारी दी और उनसे मार्गदर्शन लेकर घेराबंदी की गई और छह बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया है।
टीआई ने बनायी टीम
पुलिस को 27 नवंबर की रात करीब 12:30 बजे मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे 69 पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक खंडहरनुमा कमरे के अंदर पांच-छह बदमाशा धारदार हथियार के साथ बैठे दिखे हैं और उनकी बातों से ऐसा लगता है कि वे किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचायी गई और टीआई आरएस चौहान के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर मकान की घेराबंदी की गई। यहां से छह बदमाशों को तलवारें, लोहे की रॉड, कुल्हाड़ी आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।
इन बदमाशों को किया गिरफ्तार
बदमाश सायमन उर्फ छोटू पिता संजीव सेम्युअल 23 वर्ष, निवासी चैतन्य नगर 12 बंगला इटारसी इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। इसके साथ ही मोक्ष उर्फ बोनी सोनी पिता हरीश सोनी 21 वर्ष, निवासी इंगल चाल गांधीनगर इटारसी, गौरव उर्फ शशांक उर्फ छोटू पिता सोहन तिवारी 19 वर्ष निवासी नेहरुगंज, योगी उर्फ योगेश पिता कन्हैयालाल सराठे 21 वर्ष निवासी माता मंदिर के पास बोरतलाई थाना पथरोटा, अमित उर्फ डोमा उर्फ रफ्तार पिता जगदीश डोंगरे 18 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला मीठा कुआ पुरानी इटारसी को गिरफ्तार किया है।
अलर्ट है पुलिस की टीम
पुलिस के अनुसार देहात क्षेत्रों में इस तरह से गिरोह सक्रिय होकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं, ऐसी सूचना पूर्व में भी प्राप्त होते रही है। इसके बाद ही पुलिस टीम अलर्ट है और अपने मुखबिरों को सक्रिय कर रखा है। इन बदमाशों की सूचना भी मुखबिर के माध्यम से मिलने पर भी तत्काल नगर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नागेश वर्मा, उपनिरीक्षक देवीलाल पाटीदार, उपनिरीक्षक सोनम डडोरे के साथ आरक्षक हरीश, भिक्कू यादव, अविनाशी हरोड़े, ब्रजलाल, अर्जुन, वीरेन्द्र, भागवेन्द्र, भूपेश, जयप्रकाश आदि की विशेष भूमिका रही।