इटारसी। शहर के पूर्वी हिस्से में करीब आधा दर्जन स्थानों पर हुई चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त पर न सिर्फ प्रश्न चिह्न लगा दिया बल्कि बीट इंचार्ज की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा दिये हैं। वैसे भी पुरानी इटारसी और उससे लगे हिस्सों में चोरी, मारपीट व अन्य घटनाएं इतनी बढ़ गयी है कि बीट इंचार्ज की कार्यप्रणाली संदिग्ध ही लगती है। चोरी की इन वारदात में अज्ञात ने इत्मिनान से अपना काम दिखाया है, क्योंकि आधा दर्जन दुकानों में उसने सेंधमारी की है और किसी को भनक तक नहीं लगी।
मंगलवार-बुधवार की आधी रात को चोरी की आधा दर्जन घटनाएं हुईं। एक दुकान में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया और उसका चेहरा साफ नजर भी आया है। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे का यह फुटेज पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। हालांकि यह भी विचारणीय है कि एक ही चोर ने नेशनल हाईवे पर स्थित दुकानों और मॉल को निशाना बनाया है या फिर चोर एक से अधिक हैं? खेड़ा और पीपल मोहल्ल के बीच मुंडा पुल से सटी लोकेश टे्रडर्स वालों का प्रतिष्ठान पारस उद्योग में चोरी के वक्त जो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, वह केवल एक ही दिख रहा है और बनियान और पेंट पहने है। इस चोर ने मुंह में टॉर्च दबाकर पूरी दुकान का सामान खंगाला है और करीब दो हजार रुपए, कुछ सामान और एक लैपटॉप ले गया। संचालक मुकेश जैन ने बताया कि उनको एक व्यापारी साथी प्रदीप अग्रवाल से सूचना मिली थी जो अपने गोदाम पर खेड़ा आये थे।
ड्रायफूड, मिठाई भी ले गये
पुरानी इटारसी में करीब पांच दुकान में चोरी की वारदात हुई हैं। इनमें राजस्थान मिष्ठान में भी सुबह ताले टूटे मिले। संचालक ग्रेवर सिंह ने बताया कि चोर 13 हजार की चॉकलेट मिठाई, डीवीआर ले गये। इसी तरह से जेके ट्रेडर्स किराना दुकान और यही स्थित एक मॉल तथा साहू एग्रो एजेंसी में भी ताले टूटे हैं, शरद साहू ने बताया कि यहां से कुछ ााद वगैरह ले गये हैं। चोर ने यहां तो सीसीटीवी का डीवीआर ही उड़ा लिया है। जेके ट्रेडर्स के संचालक जितेन्द्र पिता जयप्रकाश चौधरी 40 वर्ष निवासी आचार्य मंगल भवन के पास सरदार पटेलपुरा पुरानी इटारसी ने बताया कि उनको सुबह 6 बजे दूध वाले और होटल वालों ने सूचना दी थी कि दुकान के ताले टूटे हैं। उनके जेके ट्रेडर्स और श्री साईं तिरुपति मॉल से चोर तेल के कुप्पे, करीब पांच हजार के ड्रायफूड, बोर्नविटा के अलावा कॉस्मेटिक्स के महंगे सामान ले गये हैं। इसके साथ ही करीब दस-बारह हजार के छोटे नोट भी ले गये। यहां से डीवीआर सहित करीब अस्सी हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। चोरों ने शॉपिंग मॉल से दस-दस की गड्डी, टेडीवियर, काजू सहित अन्य ड्रायफूट का, हगीज डायपर का बड़ा पैकेट उड़ा लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने टीआई आरएस चौहान के साथ रात करीब साढ़े बारह से सुबह तक सभी स्थानों पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया है।
चार पहिया वाहन की खबरें
पुरानी इटारसी में जो शॉपिंग मॉल और किराना दुकान, मिठाई की दुकान में चोरी की वारदात हुई है, उसमें चर्चा यह है कि रात में कोई चार पहिया वाहन लेकर आया था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो रही है। लेकिन चर्चाओं में कहा जा रहा है कि रात को चार पहिया वाहन को देखा गया है। यदि यह सच है तो यह हो सकता है कि कोई गिरोह हो जो वाहन लेकर चल रहा है। क्योंकि इतना सारा माल कोई पैदल या बाइक पर तो ले जा नहीं सकता। फिर, चोर शातिर होंगे क्योंकि वे दुकानों से डीवीआर निकालकर ले गये हैं। इधर पारस उद्योग में एक ही चोरी सीसीटीवी में दिखाई दिया, हो सकता हो कि यह अलग वारदात हो जिसमें पुरानी इटारसी की वारदात से अलग आरोपी हों। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी है।
चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त दुकानदारों से मुलाकात की और संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। डॉ. शर्मा ने कहा कि नए टीआई के आते ही इस तरह की वारदात होना चिंता का विषय है। उन्होंने टीआई से बात की है, टीआई ने बताया है कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे थे। हाईवे पर इस तरह की वारदात यह जाहिर करती है कि चोरों को अब पुलिस का कोई खौफ नहीं है। उन्होंने एसपी और टीआई से कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ें।