आपके घर के सामने फोटो खींचेंगे बीएलओ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अब बीएलओ आपके घर आएंगे, घर के मुखिया को घर के सामने दरवाजे पर खड़े करके फोटो खींचेंगे और यह रिकार्ड चुनाव आयोग के पास जाएगा। अब तक बीएलओ मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोडऩे के लिए आपके यहां के मतदान केन्द्रों में बैठ रहे थे, 15 नवंबर से वे आपके घर ही आएंगे। जहां नए मतदाताओं के नाम जोडऩे, जो दिवंगत हो गए या जो शहर छोड़कर अन्यत्र चले गए ऐसे मतदाताओं के नाम काटने का काम करेंगे। यह काम भी अब हाईटेक तरीके से होगा। बीएलओ के पास एंड्राइड फोन होगा जिसमें एक नया एप डाला गया है।
इन सारी बातों का प्रशिक्षण इटारसी तहसील अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को नगर पालिका सभागार में दिया गया है। मास्टर ट्रेनर एमव्ही कनकराज और संजय दुबे ने बताया कि इस कार्य के लिए 15 से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। बीएलओ अब तक मतदान केन्द्र पर बैठकर नए मतदाता का नाम जोडऩा या दिवंगत के और जो स्थानांतरित हो गए उनके नाम काट रहे थे। 15 से ये घर-घर जाएंगे और यही काम अपने मोबाइल फोन के जरिए एक एप से करेंगे।

घर के सामने फोटो
इस बार इस अभियान की खासियत यह है कि आपके परिवार के मुखिया की एक फोटो घर के दरवाजे के सामने खड़े करके खींची जाएगी। हालांकि मुखिया यदि नहीं मिला तो घर का जो वयस्क सदस्य होगा उसकी फोटो खींची जाएगी। ऐसे में मुखिया या घर के वयस्क सदस्य का घर पर मिलना जरूरी होगा। एक बात ओर जिन लोगों के मतदाता परिचय पत्र पुराने हैं, उनकी फोटो भी इसी योजना के अंतर्गत खींची जाएगी। आज नपा सभागार में सोहागपुर, होशंगाबाद और सिवनी मालवा विधानसभा के उन बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया जो इटारसी तहसील के अंतर्गत आते हैं।

error: Content is protected !!