आबादी के निकट तेंदुआ (Leopard), भय और चिंता का माहौल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। तवानगर (Tawanagar) और आसपास जंगली जानवरों का मूवमेंट बढ़ रहा है। हाल ही में यहां के प्रवेश द्वार यानी नाका के पास एक तेंदुआ देखा गया है। हालांकि सतपुड़ा (Satpuda) के जंगलों (Forest) में तेंदुआ का होना आम बात है। लेकिन, यह आबादी के इतना निकट आएगा तो इनसान और मवेशियों के लिए खतरा बना रहेगा। वन विभाग को इसे जंगल के भीतर भेजने के इंतजाम करने होंगे। अभी कुछ दिन पूर्व यहां के पुलिस स्टेशन (Police Station) में भी रीछ का मूवमेंट देखा गया और पिछले वर्ष इसी रोड पर नाका से कुछ दूरी पर बाघ (Tigar) दिखा था।
तवानगर के लोगों की मानें तो तेंदुआ रात करीब 11 बजे नाका के निकट लगे ट्रांसफार्मर के पास दिखाई दिया। पहले तवानगर थाने के करीब भी तेंदुआ (Leopard) और थाना परिसर में रीछ (Bear) देखा जा चुका है। तेंदुआ की मौजूदगी से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है। लकड़ी बेचने वालों के मुताबिक यह तेंदुआ अक्सर चौरासी बाबा (chaurasi Baba) के जंगल की तरफ से आता देखा गया है और उन्होंने इसे कई मर्तबा पहले भी देखा है। आबादी के निकट तेंदुआ की मौजूदगी से यहां के लोगों को चिंता के साथ डर भी सता रहा है।

इनका कहना है…
मेरे पास भी सूचना आयी है, मैंने नाकेदार से भी बात की है। लेकिन, उनको भी इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। हम जानकारी जुटा रहे हैं। यदि ऐसा है तो निश्चित तौर पर हम कैमरा लगवाकर एसटीआर की मदद से उसे पिंजरे में लाकर जंगल के भीतर पहुंचाएंगे।
जयदीप शर्मा (Jaydeep Sharma), रेंजर (Ranger)

Leave a Comment

error: Content is protected !!