आरटीओ की टीम ने 32 ऑटो रिक्शा जब्त किये

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। आज भी आरटीओ (RTO) और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और लगभग 32 आटो रिक्शा जब्त किये।
आयुक्त परिवहन के आदेशानुसार, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन एवं आरटीओ मनोज तेहनगुरिया के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने भोपाल तिराहे, बस स्टैंड, फौजदार पेट्रोल पंप के सामने सहित हाउसिंग बोर्ड तिराहे के पास से लगभग 32 आटो रिक्शा जब्त किये। पिछले दो दिनों से आरटीओ मनोज तेहनगुरिया और उनकी टीम की इस कार्रवाई से आटो रिक्शा चालको एव वाहन मलिक सकते में आ गये। इस दौरान एक और नजारा यह देखने मिला कि आरटीओ और यातायात पुलिस की संयुक्त कारवाई से शहर की सड़कों से आटोरिक्शा गायब होने लगे। स्कूल, कालेज की छात्रायें जो दूर दराज के गांवों से आती हैं उन्हे आरटीओ के पप्पन शर्मा ने अन्य आटों में बैठाकर उनके घरों को भेजा।
जब्त आटोरिक्शा को यातायात थाना परिसर सहित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर होशंगाबाद में खड़ा कराया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tehanguria) ने बताया कि आरटीओ टीम सहित यातायात पुलिस की संयुक्त टीम के सहयोग से आज 32 के करीब आटो रिक्शे जब्त किये हैं, जिनके दस्तावेजों की जांच की जायेगी। जांच के उपरांत उन पर विधिवत मोटर यान अधिनियमों के तहत जो कार्रवाई होगी वह की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!