आरपीएफ ने बेसहारा लोगों को राशन वितरित किया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेल जंक्शन इटारसी पर सुरक्षा में तैनात ई-कॉय/12बीएन/आरपीएसएफ (रेलवे सुरक्षा विशेष बल ठाकुर्ली मुंबई) ने रेलवे स्टेशन के आसपास पटरियों किनारे मौजूद बेसहारा लोगों को सहयोग किया।
कंपनी के सभी सदस्यों ने आपस में सहयोग किया। कंपनी कमांडर एम बालासुब्रमण्यम एवं आईपीएफ देवेंद्र सिंह इटारसी के नेतृत्व और उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस रखते हुए बेसहारा परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किये। लोगों को 05 किलो आटा, 02 किलो चावल, 02 किलो दाल, 01 किलो नमक, 01 किलो तेल, 200 ग्राम हल्दी,200 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम धनिया पावडर,100 ग्राम जीरा के पैकेट लगभग 500 रुपये कीमत के वितरित किये हैं। लॉक डाउन में रोज ही पुलिसकर्मियों द्वारा मानवता की मिसाल पेश की जा रही है वही देश में इन्हीं पर पत्थर भी बरसाए जा रहे हैं। बावजूद इसके इन पुलिसकर्मियों का हौसला और जज्बा दोनों ही मानवता के लिए कायम है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!