इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनें आंशिक निरस्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भोपाल मंडल के भोपाल-बीना रेलखंड पर सलामतपुर और दीवानगंज स्टेशनों के मध्य थर्ड रेल लाइन हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने से 1 से 7 मार्च तक तक कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं आंशिक निरस्त किया जायेगा। जो ट्रेनें आंशिक निरस्त की गई हैं उनमें 11271 इटारसी-भोपाल 28 फरवरी से 6 मार्च तक, 11272 भोपाल-इटारसी 1 से 7 मार्च, बीना-भोपाल बीना के मध्य निरस्त रहेंगी। बीना-इटारसी-बीना स्टेशन के मध्य 51828 झांसी-इटारसी 28 फरवरी से 6 मार्च तक 51827 इटारसी-झांसी 1 से 7 मार्च तक निरस्त रहेगी।

error: Content is protected !!