नर्मदापुरम। इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 18 गर्ल्स टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज एमपीसीए ग्राउंड पर खेला गया जिसमें बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए। बैतूल की पूर्वी वागडरे ने 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नर्मदापुरम की टीम ने सिद्धि दुबे 53 और अजीता यादव 37 रन की नाबाद परियों से बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर मैच एवं ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
नर्मदा पुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि बैतूल की अंडर 18 गर्ल्स टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया महिला क्रिकेट में खिलाडिय़ों का लगातार अच्छा प्रदर्शन हो रहा है आने वाले समय में हमारे संभाग से अच्छे महिला क्रिकेटर ऊंचे स्तर पर दिखाई देंगे।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि नर्मदा पुरम क्रिकेट संभाग के रोहित फौजदार एवं राजेश चौरे ने अजीता यादव को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच में अंपायर की भूमिका हरीश हनोतिया एवं शुभम तोमर और स्कोरर की भूमिका शिवानी संतोरे ने निभाई। कोच वर्षा पटेल ने कहा कि हमारी लड़कियों ने आज शानदार खेल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल की आगे भी अच्छे स्तर का खेल दिखाने की कोशिश करेंगे।