इटारसी। इंदिरा नगर नयायार्ड में चोरों (theft) ने दिन दहाड़े एक आवास का ताला तोड़कर घर में रखे हजारों के जेवर और नगदी चुरा ली। फरियादी ने अपने यहां हुई घटना की सूचना पुलिस को दी है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर (Indira Nagar) निवासी अरविंद ढोके (Arvind Dhoke) पड़ोस में रहने वाले भाई के घर खाना खाने गया था। इस समय चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर घर में रखी अलमारी में से सोने के जेवर तथा गुल्लक में रखे नगदी रुपए उड़ा लिये। पुलिस ने फिलहाल फरियादी ने आवेदन लिया है।
इंदिरा नगर के सूने मकान से उड़ाए हजारों के आभूषण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
