राष्ट्रव्यापी वृहद जागरुकता अभियान के तहत विशेष सफाई शुरु
प्रमुख बिन्दु
देवी पंडालों के पास चलेगी विशेष सफाई
गंदगी करने वालों पर करेंगे कानूनी कार्रवाई
नपा की चेतावनी : पालक तीन दिन में बाहर करें अपने सूअर
इटारसी। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल के निर्देश पर आज से राष्ट्रव्यापी वृहद जागरुकता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा की भावना से विशेष सफाई मुहिम शुरु हुई है। शुक्रवार को सुबह विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल एवं सभापति राकेश जाधव ने नगर पालिका कार्यालय के पास से ही इस मुहिम को शुरु कि
या है। इस दौरान सफाई अमले ने रोड की सफाई की, नालियों से मलबा निकाला और कीटनाशक का छिड़काव किया। इस अवसर पर हेल्थ आफिसर एसके तिवारी और सेनेट्री इं
स्पेक्टर आरके तिवारी सहित नपा का सफाई अमला और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
शाम को नपा कार्यालय में सफाई सुपरवायजरों की एक बैठक लेकर शहर के समस्त वार्डों में वहां के पार्षदों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सूअर मालिकों को नोटिस जारी करके बुधवार तक का समय देने का निर्णय लिया कि वे अपने सूअर शहर से बाहर कर दें, अन्यथा उनके घरों को पिग हाउस घोषित करके एसडीएम के माध्यम से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में विभाग के सभापति राकेश जाधव, हेल्थ आफिसर एसके तिवारी, सेनेंट्री इंस्पेक्टर आरके तिवारी मौजूद थे। शाम को ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दीक्षित ने नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी कि वे न तो स्वयं कचरा करेंगे और ना ही दूसरों को ऐसा करने देंगे। इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी भी उपस्थित थे। नगर पालिका कार्यालय के उन विभागों में डस्टबिन भी रखवाई जहां नहीं थीं।
सूअरों के खिलाफ अब होगी सख्ती
लगातार कई वर्षों से सूअर मालिकों से निवेदन का रुख अख्तियार करने वाली नगर पालिका अब सख्ती के मूड में है। सूअर मालिकों पर एसडीएम के माध्यम से कार्रवाई कराने पहल की जाएगी। सूअर मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं कि वे बुधवार तक अपने सूअर पकड़कर शहर से बाहर कर लें अन्यथा उनके मकानों पर पिग हाउस का नोटिस चस्पा किया जाएगा। इनके खिलाफ अब नगर पालिका कानूनी तरीके अपनाकर एसडीएम के माध्यम से कार्रवाई कराएगी।
व्यापारियों को चिह्नित किया
बाजार में व्यापारी सफाई अभियान में सहयोग नहीं कर रहे और लगातार सड़क पर कचरा फैककर गंदगी फैला रहे हैं। नगर पालिका ने शहर के बाजार क्षेत्र के ऐसे व्यापारियों को भी चिह्नित कर लिया है जो अपनी दुकान और गोदाम का कचरा सड़क पर फैककर गंदगी फैलाते हैं। ऐसे व्यापारियों को अब एक बार उनके प्रतिष्ठान पर ही जाकर समझाइश दी जाएगी। यदि वे फिर भी कचरा फैकना बंद नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत करके प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
पंडालों के पास छिड़काव
नवरात्रि महोत्सव के दौरान भी यह अभियान चलेगा। इस दौरान शहरभर में स्थापित होने वाले देवी पंडालों के आसपास हर रोज विशेष सफाई और कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। स्वाइन फ्लू, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए सफाई सुपरवायजरों को विशेष सतर्कता बरतकर सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। कुछ लोगों के सेप्टिक टैंक भर गए और वे नालियों में पाइप डालकर मल निकासी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कल अभियान में यह होगा
15 सितंबर को निकाय स्तर पर अभियान की शुरुआत की गई है। 16 सितंबर को आमजन के साथ ही स्वयंसेवी, समाजसेवी संघ, थोक कचरा उत्पादकों, कृषि मंडी व्यापारी संघ व व्यावसायिक क्षेत्रों को चिह्नित करके सूची तैयारी की जाएगी तथा उनके साथ बैठक का आयोजन करके उन्हें अभियान की जानकारी देकर उनसे इस राष्ट्रहित के कार्य में सहयोग लिया जाएगा। 17 सितंबर को सेवा दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक जनता, संगठन, जनप्रतिनिधियों से स्वच्छता श्रमदान कराया जाएगा।