ईनामी रेत चोर और उसके दो साथी गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। देहात पुलिस ने पांच हजार रुपए के ईनामी कुख्यात रेत चोर माखन कीर और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग पिछले माह नर्मदा ब्रिज के नीचे से आधी रात को पुलिस की रेड के दौरान भाग निकले थे। जिला प्रशासन के लिए माखन कीर चुनौती बना हुआ था। कम्प्यूटर बाबा ने भी कलेक्टर और एसपी को माखन की जल्दी गिरफ्तार के निर्देश दिये थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह 15-16 जनवरी की रात नर्मदा ब्रिज के नीचे रेत चोरों की सूचना पर देहात थाना, कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की थी। वहां से पुलिस रेत के दो चोरों को गिरफ्तार किया था तथा दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे। देहात पुलिस होशंगाबाद टीआई आशीष पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांच हजार रुपए का इनामी फरार रेत चोर माखन कीर को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है। बता दें कि 15 -16 जनवरी की रात भोपाल मार्ग नर्मदा ब्रिज के नीचे पुल घाट डोंगरवाड़ा, खर्राघाट से निरंतर रात भर चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर छापामार कारवाही की गई थी। पुलिस ने उस वक्त अशोक कीर और अजहर को गिरफ्तार किया था, पर माखन की और उसके दो अन्य साथी भाग गए थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!