इटारसी। पुलिस ने पिछले वर्ष 25 दिसंबर की आधी रात को ईरानी डेरा पर हमला करके हत्या और मारपीट करने के मुख्य आरोपी सलीम ईरानी को उसके दो पुत्रों के साथ गिरफ्तार किया है। मामले के छह आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं।
पुलिस ने वर्तमान में मोहम्मद पिता सलीम अली ईरानी, निवासी नर्मदापुरम, मोसन उर्फ मोहसिन पिता सलीम अली ईरानी निवासी नर्मदापुरम और सलीम पिता युसूफ अली ईरानी निवासी नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया है।
ये है घटना का विवरण
25 दिसंबर 2024 को रात्रि करीब 3.00 बजे नर्मदापुरम, पिपरिया, काटोल महाराष्ट्र, मुजफ्फरपुर बिहार के ईरानी समुदाय के आरोपियों ने संगठित होकर ईरानी डेरा इटारसी में हथियारों के साथ हमला किया था जिसमें एक व्यक्ति मासूम अली ईरानी की मृत्यु हो गई तथा अन्य 10 लोग घायल हुए थे। घटना में सैफू पिता मासूम अली ईरानी की रिपोर्ट पर थाना इटारसी में आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया था। विवेचना के दौरान पूर्व में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, तीन को अब गिरफ्तार किया है। मामले में करीब आधा दर्जन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।
मामले में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला ने एसपी के आदेश से उपनिरीक्षक केएन रजक सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक भागवेंद्र सिंह ने आरोपियों की तलाश करते मुखबिर तंत्र की सूचना पर प्रकरण के 10-10 हजार रुपये इनामी आरोपी मोहम्मद पिता सलीम अली इरानी, मोसन उर्फ मोहसिन पिता सलीम अली ईरानी तथा सलीम पिता युसूफ अली ईरानी तीनों निवासी नर्मदापुरम को अभिरक्षा में लिया है।
आरोपियों से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर तीनों आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार तीन तलवार जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। इनकी गिरफ्तारी में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला थाना प्रभारी इटारसी, उप निरीक्षक केएन रजक, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक भागवेंद्र सिंह, हेमंत तिवारी, अबरार खान, आरक्षक हरीश डीगरसे, राजेश पवार, अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।