उडऩदस्ता दल प्रभारी व थाना प्रभारी नियुक्त

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं मार्च माह से प्रारंभ होने जा रही हैं। मंडल द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओ में नकल रोकने हेतु उडऩदस्ता दल प्रभारी की नियुक्ति की गई है।
होशंगाबाद शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए एसडीएम मनोज उपाध्याय को उडऩदस्ता दल का प्रभारी नियुक्त किया है। होशंगाबाद के सभी परीक्षा केन्द्रों के सुरक्षा का दायित्व थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान को, तहसील डोलरिया के सभी परीक्षा केन्द्रों के उडऩदस्ता प्रभारी तहसीलदार एनआर पंडाग्रे रहेंगे व सुरक्षा का दायित्व थाना प्रभारी डोलरिया प्रज्ञा शर्मा को सौंपा है। सिवनी मालवा के सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए उडऩदस्ता दल प्रभारी एसडीएम धीरेन्द्र सिंह व सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी थाना प्रभारी अशोक बरबड़े रहेंगे। शिवपुर के सभी परीक्षा केन्द्रों के उडऩदस्ता प्रभारी तहसीलदार राजेन्द्र पवार व सुरक्षा प्रभारी थाना प्रभारी मोहनीश वैश्य को, पथरोटा के सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए उडऩदस्ता प्रभारी तहसीलदार ऋषि मौर्य व सुरक्षा प्रभारी थाना प्रभारी पथरोटा आशीष चौधरी, इटारसी-रामपुर के सभी परीक्षा केन्द्रों के उडऩदस्ता प्रभारी तहसीलदार कदीर खान एवं सुरक्षा प्रभारी थाना प्रभारी सुश्री रेणुका पार्से, इटारसी-तवानगर के परीक्षा केन्द्रों में उडऩदस्ता प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य व सुरक्षा प्रभारी थाना प्रभारी नीरज पाल, इटारसी-केसला के सभी परीक्षा केन्द्रों में उडऩदस्ता प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत सीपी सोनी व सुरक्षा प्रभारी थाना प्रभारी केसला ब्रजेश उइके, अनुविभाग इटारसी के सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए उडनदस्ता प्रभारी एसडीएम अभिषेक गहलोत को एवं सुरक्षा प्रभारी थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मौर्य, तहसील बाबई के सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए उडनदस्ता प्रभारी तहसीलदार श्रीमती शिवानी पांडे व सुरक्षा प्रभार थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, तहसील सोहागपुर में उडऩदस्ता प्रभारी एसडीएम ब्रजेश सक्सेना तथा सुरक्षा का प्रभारी थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन, तहसील पिपरिया सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए उडऩदस्ता प्रभारी एसडीएम पिपरिया सतीश कुमार एस व सुरक्षा का प्रभार थाना प्रभारी एलके शर्मा, मटकुली परीक्षा केन्द्रों के लिए उडऩदस्ता दल प्रभारी तहसीलदार श्रीमती विंकी सिंहमारे व सुरक्षा का दायित्व आरक्षक यशपाल को तथा तहसील बनखेड़ी के सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए उडऩदस्ता प्रभारी तहसीलदार विष्णु सिंह रघुवंशी को बनाया तथा परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व थाना प्रभारी गिरीश खरे को सौंपा गया है।

error: Content is protected !!