इटारसी। बहुचर्चित सीरियल किलर उदयन दास की मां इंद्राणी दास के मृत्यु सर्टिफिकेट मामले की जांच कर रही रायपुर पुलिस आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल पहुंची और यहां से प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं दस्तावेज जब्त किए।
उल्लेखनीय है कि उदयन दास द्वारा हत्याकांड के खुलासे के बाद उसकी मां इंद्राणी दास का मृत्यु प्रमाण पत्र वर्ष 2012-13 में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में पदस्थ तत्कालीन चिकित्सक डॉ. पुष्पराज ठाकुर द्वारा बनाने की सूचना है। प्रमाण पत्र में मृत्यु का घटना स्थल गांधीनगर निवासी हेलीनादास का मकान बताया है। मामले की जांच में रायपुर पुलिस के एसआई कमलेश बंजारे और एएसआई शालिक ठाकुर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्होंने डॉ. पीएस ठाकुर के हस्तलिखित कागजात जब्त किए। एसआई कमलेश बंजारे ने बताया कि इंद्राणी दास के मृत्यु प्रमाण पत्र की मूल प्रति नगर पालिका से तथा अस्पताल से डॉ पीएस ठाकुर के हस्तलिखित कागज बरामद किए हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

उदयनदास मामला : जब्त की प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं दस्तावेज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com