इटारसी। बहुचर्चित उदयन दास की मां के डेथ सर्टिफिकेट मामले में आज रायपुर पुलिस हेलिना दास के बयान लेने और अस्पताल संबंधी मामलों की जांच करने इटारसी पहुंची। सिविल लाइन पुलिस के उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे और रेखलाल भारती ने हेलिना दास के घर पर दबिश दी लेकिन वहां ताला मिलने से कोई खास हासिल नहीं हो सका है. पुलिस टीम ने अस्पताल में भी पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उदयन की मां के सर्टिफिकेट मामले में रायपुर पुलिस इटारसी आई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com