इटारसी। उप संचालक स्वास्थ्य मप्र भोपाल डॉ हेमेंद्र सिंह कदम ने जिला अस्पताल नर्मदापुरम एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी का निरीक्षण किया। डॉ कदम ने जिले में चल रहे एनसीडी निरोगी काया अभियान की प्रगति को देखा गया।
जिला अस्पताल की ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, मेटरनिटी वार्ड, ओटी कक्ष, एनआरसी, चाइल्ड वार्ड, ट्रामा सेंटर सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर विभाग द्वारा मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी मरीजों से चर्चा कर प्राप्त की।
जिला अस्पताल के निरीक्षण उपरांत सिविल अस्पताल इटारसी का भ्रमण कर मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, राष्ट्रीय कार्यक्रमों योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान डीएचओ डॉ आर के वर्मा, सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले, डॉ संजय पुरोहित, अलका इंदौरकर प्रबंधक, डॉ आर के चौधरी अधीक्षक इटारसी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।