इटारसी। अजमेर, राजस्थान में होने वाले उर्स मेले के लिए रेलवे कुछ शहरों से विशेष ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें 3 से 5 मार्च को चलेंगी। अजमेर उर्स के लिए हैद्राबाद, कांजीगुड़ा और नैल्लोर के लिए ट्रेन चलेंगी। 4 मार्च 2020 को गाड़ी संख्या 07642 मदार जंक्शन-नांदेड़ के मध्य स्पेशल एक्सप्रेस चलायी जाएगी। ये गाड़ी मंडल के संत हिरदाराम नगर, भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जायेगी। मदार जंक्शन से ट्रेन रात 9:25 बजे चलेगी जो 21:50 बजे अजमेर, दूसरे दिन 5 मार्च को दोपहर 12:35 बजे भोपाल, 2:20 बजे इटारसी और तीसरे दिन 6 मार्च को सुबह 7 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 2 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 1 कुर्सीयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एलएलआर एम. सहित 20 कोच रहेंगे। यह गाड़ी अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तोडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, रोतेगांव, औरंगाबाद, जालना, परचूर, सेलू, परभनी एवं पूर्णा स्टेषनों पर रुकेगी।
अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल एक्सप्रेस
07126 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 03 मार्च अजमेर से चलेगी। ये गाड़ी मण्डल के संत हिरदाराम नगर, भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जायेगी। ट्रेन रात 11:35 बजे अजमेर से चलकर 4 मार्च को दोपहर 2:50 बजे भोपाल और शाम 4:40 बजे इटारसी आएगी। 5 मार्च को सुबह 10 बजे ट्रेन हैद्राबाद पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 1 कुर्सीयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एलएलआरएम सहित 18 कोच रहेंगे। यह गाड़ी नसीराबाद, बिजयनगऱ, भीलवाड़ा, चित्तोडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, खंडवा, अकोला, वाषिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड़, मुदखेड़, धर्माबाद, निजामाबाद, केमारेड्डी, मेढ़चल, मलकाजगिरी एवं सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
अजमेर-काचीगुड़ा उर्स स्पेशल एक्सप्रेस
07130 अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल 04 मार्च 2020 को शाम 7:25 बजे अजमेर से चलेगी। ये गाड़ी संत हिरदाराम नगर, भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जायेगी। यह ट्रेन 5 मार्च को सुबह 6:55 बजे संत हिरदाराम नगर, 7:20 बजे भोपाल, सुबह 9:15 बजे और इटारसी तथा 6 मार्च को रात 3:25 बजे कांचीगुड़ा पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 1 कुर्सीयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एलएलआरएम सहित 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी नसीराबाद, बिजयनगऱ, भीलवाड़ा, चित्तोडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, जओरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, खंडवा, अकोला जंक्शन, वाषिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड़, मुदखेड़, धर्माबाद, निजामाबाद, केमारेड्डी, मेढचल एवं मलकाजगिरी में रुकेगी।
अजमेर-नेल्लौर उर्स स्पेशल
07228 अजमेर-नेल्लौर स्पेशल 5 मार्च 2020 को रात 11:45 बजे अजमेर से चलेगी। 6 मार्च को दोपहर ढाई बजे भोपाल, शाम 4:20 बजे इटारसी तथा 7 मार्च को शाम 6 बजे नैल्लोर पहुंचेगी। गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एलएलआरएम सहित 12 कोच रहेंगे। यह गाड़ी मार्ग में नसीराबाद, विजयनगऱ, भीलवाड़ा, चित्तोडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, जओरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिरियाल, रामागुण्डम, वारंगल, मेहबूबाबाद, खम्मम, मधिरा, विजयवाड़ा, न्यू गुंटूर, तेनाली, निदूबुरोलू, बपातिया, चिराला एवं औंगल स्टेशनों पर रुकेगी।