कल होगा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन
इटारसी। शासकीय रेल पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन गुरुवार को विभागीय मुखिया जीपी सिंह करेंगे। इसी सिलसिले में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने यहां जीआरपी थाने का निरीक्षण किया और कंट्रोलरूम भी देखा। इस दौरान श्री सोनकर ने इटारसी, आमलाऔर खंडवा जीआरपी प्रभारियों के साथ एक बैठक करके रेल अपराधों की समीक्षा भी की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी जल्द ही रेल अपराधों के मामले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान भी चलाएगी। श्री सोनकर ने आज तीनों थानों के प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में हुए अपराधों की जानकारी प्राप्त की और कार्रवाई तेज करने के निर्देश भी दिए। बैठक के बाद श्री सोनकर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे क्लोज़ सर्किट कैमरों से अटैच जीआरपी का जो कंट्रोल रूम बनाया है, उसका उद्घाटन गुरुवार को किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एएसपी रेल ने की रेल अपराधों की समीक्षा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com